गुरुवार, 11 नवंबर 2021

संजीव बालियान ने किया सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान के द्वारा सीता शरण इण्टर काॅलेज खतौली के मैदान मे फीता काट कर सांसद खेल स्पर्धा 2021 का शुभारम्भ किया। उन्होने खतौली विधानसभा जानसाठ के खिलाडियों का टी-शर्ट ओर कैप देकर स्वागत किया। उदघाटन के दौरान मार्च पास्ट कर सलामी दी गयी। आयोजन मे जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाये और खिलाडियो का इस खेल बहुत-बहुत स्वागत है और मै आशा करता हूॅ आप इस खेल स्पर्धा में खेल भावना से प्रतिभाग करें। उन्होने कहा की इस प्रकार के आयोजन जनपद मे होते रहने चाहिये। इससे खिलाडियो का मनोबल बढता है। राज्य सरकार अनेक योजनाओं को चला रही  इसमें अमीर ब गरीब की कोई बात नहीं होती है जो जिसमें काबलियत होती है उसका भविष्य चमकता है इस लिए सभी को अपना कर्त्तव्य करना चाहिए। आज सांसद स्पर्धा खेल मे प्रतिभाग करने वाले कुश्ती के कुल खिलाडी 49, कबड्डी के कुल खिलाडी 28, 400 मीटर की रेस के कुल खिलाडी 104, 1600 मीटर की रेस के कुल खिलाडी 96, बाॅली बाॅल के कुल खिलाडी 05 रहे।

इस अवसर पर विधायक खतौली विक्रम सैनी, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, ब्लाॅक प्रमुख , ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...