बुधवार, 17 नवंबर 2021

सबसे पहले सबसे तेज : स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों के आदेश हुए निरस्त नहीं होगा अवकाश

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में स्कूलों को बंद करने के आदेशों को निरस्त करते हुए एक पत्र जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि जो आदेश पहले जारी हुए थे वह प्रति वर्ष हो गए थे जिसके चलते यह प्रकरण अभी शासन स्तर पर विचाराधीन है। हालांकि इस पत्र में स्कूलों का अवकाश निरस्त करने को लेकर साफ कुछ नहीं कहा गया है। इससे अभिभावकों में संदेह की स्थिति पैदा हो गयी है। इसी पत्रांक के हवाले से जिलाधिकारी स्तर से अवकाश की सूचना जारी की गई थी। बाद में डी आई ओ एस ने संशोधन आदेश जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया। 
 
ये भी पढ़े 

कृपया समस्त प्राचार्य/ प्रधानाचार्य ध्यान दें। शासन द्वारा अभी अभी स्कूल कॉलेज में प्रदूषण के कारण संस्थाओं को बंद रखने के अपने आदेश को वापिस के लिया गया है। अतः समस्त संस्थाएँ अपने निर्धारित समय पर खुलेंगी तथा अध्ययन/ अध्यापन/ परीक्षा संबंधित गतिविधियाँ यथावत आयोजित की जायेंगी। किसी भी स्थिति में कोई विद्यालय बंद नही रखा जायेगा। कृपया अवगत होकर आवश्यक कार्यवाही करें। सादर।
गजेन्द्र कुमार, ज़िला विद्यालय निरीक्षक, मुज़फ़्फ़रनगर।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...