गुरुवार, 18 नवंबर 2021

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने शुक्रताल में गंगा स्नान मेला का किया निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा आज शुक्रताल के गंगा स्नान मेले में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया ,उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा स्नान मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सेवाओं के लिए दो चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं जिनमें 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं दी जा रही हैं उन्होंने बताया कि एक शिविर मेला ग्राउंड तथा दूसरा शिविर कारगिल स्मारक के पास लगाया गया है, जिसमें गंगा स्नान मेले में आने वाले लोग आसानी के साथ चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गंगा स्नान मेले में लगाए गए शिविरों में कोरोना टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है, लोग चिकित्सा शिविर में अपना टीकाकरण करा सकते हैं, इसके साथ ही मेले में 6 मोबाइल टीमें लगाई गई हैं जो लोगों को उनके पंडाल में पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे हैं उन्होंने मेले में आने वाले सभी लोगों से अपील कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं अपने कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य लगवाएं।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्जुन सिंह एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...