शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

गैंगस्टर की पैंतीस लाख की संपत्ति सीज


मुजफ्फरनगर राकेश पुत्र यशपाल निवासी उत्तरी घटायन थाना जानसठ, मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही।

अभियुक्त राकेश वर्ष 2006 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है। अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल उपरोक्त के विरुद्ध लूट, हत्या, अपहरण, अवैध शराब तस्करी जैसी संगीन धाराओं में 03 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त जनपद का टॉप-10 व थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर(HS-369A) अपराधी है।अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति एक होण्डा सिटी कार नम्बर DL 03 CDM 4648 व एक कैंटर अशोक लीलेन्ड नम्बर UP12 BT 0411 जब्त कर लिए गए हैं। 

अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल उपरोक्त द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...