शनिवार, 20 नवंबर 2021

रालोद सपा गठबंधन का ऐलान जल्द


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद-RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. जयंत चौधी ने साफ कहा कि इस महीने यानी नवंबर के अंत तक सपा के साथ गठबंधन को लेकर फैसला ले लिया जाएगा.

जयंत चौधरी ने कहा, ‘अखिलेश यादव जी से मिल रहे हैं, मिलते रहेंगे और साथ भी चलेंगे. सारी चीजों पर लगातार बात होती रहेगी. ओपचारिक घोषणा कुछ दिनों में हो जाएगी.’ वहीं समाजवादी के साथ गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बारे में पूछे जाने पर जाट नेता ने कहा, ‘घोषणा तो हम साथ बैठकर करेंगे… इस महीने के आखिर तक हम फैसला ले लेंगे.

वहीं कृषि कानून की वापसी के ऐलान के बाद जाटलैंड के नाम से मशहूर और चौधरी खानदान की कर्मभूमि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन की किसी संभावना को लेकर सवाल किए जाने पर जयंत चौधरी ने कहा, ‘बीजेपी का दामन थामने का आधार क्या होगा? उत्तर प्रदेश में लोग तंग हैं. योगी जी को गवर्नेंस का पता ही नहीं है. बेरोज़गारी सबसे बड़ा मुद्दा है. बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन महिलाओं के खिलाफ जो हो रहा है उस पर कुछ नहीं करते हैं.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कई बार आरएलडी के साथ गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ कर चुके हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी पार्टी की तरफ से निर्णन नहीं आया है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अपने अजित सिंह के निधन के बाद आरएलडी की कमान संभाल रहे जयंत चौधरी का बतौर पार्टी अध्यक्ष यूपी विधानसभा चुनाव पहली परीक्षा होगी, इसलिए वह आगामी चुनाव में पार्टी के परंपरागत वोटों को एकजुट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

इससे पहले वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद आरएलडी के परंपरागत जाट वोटरों का रुझान भाजपा की तरफ हो गया था, वहीं मुस्लिम मतदाता भी उनकी झोली से छिटक चुके थे. हालांकि किसान आंदोलन के चलते पश्चिमी यूपी में रालोद को थोड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. वहीं मुस्लिमों के बीच पार्टी के प्रति नाराजगी कम होती दिखी है. हालांकि ये मस्लिम मतदाता सपा और आरएलडी के बीच बंटे हुए दिख रहे हैं. ऐसे में यह गठबंधन दोनों की पार्टियों के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संजीवनी की तरह साबित हो सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...