बुधवार, 3 नवंबर 2021

आईआईए के चेयरमैन का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे उद्यमी : कुश पुरी


 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका प्रकरण में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट के संदर्भ में हुई बैठक में इस घटना की निंदा की गई। 

आज इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक आई.आई.ए कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में उपस्थित प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा कुश पुरी ने आई.आई.ए के चेयरमैन विपुल भटनागर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि बिना तथ्यों के जांचे परखे एक प्रतिष्ठित उद्यमी के खिलाफ इस प्रकार एफआईआर दर्ज होना बहुत ही निंदनीय है और उन्होंने प्रशासन से अपील की कि तथ्यों की जांच परख करके तुरंत विपुल भटनागर का नाम इस एफआईआर से हटाया जाए और झूठी एफ आई आर दर्ज कराने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

बैठक में उपस्थित आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी खंडेलवाल ने कहा की कार्रवाई न्याय संगत प्रतीत नहीं हो रही और यह एफआईआर तुरंत रद्द की जानी चाहिए।

फिस्मे  के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व आई.आई.ए के वरिष्ठ सदस्य  नीरज केडिया ने कहा कि यह एफआईआर पूर्णता दुर्भावना से की गई है और प्रशासन को इस पर संज्ञान लेकर यह एफआईआर निरस्त कराई जानी चाहिए।

पूर्व नगरपालिका चेयरमैन व अध्यक्ष पेपर मिल एसोसिएशन  पंकज अग्रवाल ने कहा कि विपुल भटनागर एक सच्चे समाजसेवी होने के साथ साथ उद्यमियों के नेता भी है। इस झूठी एफआईआर के ख़िलाफ़ हम सबको एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए और एसएसपी साहब से मिलकर बात करनी चाहिए।

आईआईए के पूर्व चेयरमैन सुधीर गोयल ने कहा कि वहां की वीडियोग्राफी से स्पष्ट है कि विपुल भटनागर ने इस प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जिस प्रकार कि उनके खिलाफ रिपोर्ट की गई है अगर सदन में जनसमस्या उठाने पर इस प्रकार की दुर्भावनापूर्ण ग़लत एफआईआर होंगी तो जनप्रतिनिधी तो छोड़ो आम आदमी भी कुछ कहने से पहले सोचेगा एवं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद आईआईए का एक डेलिगेशन संबंधित अधिकारियों से मिलेगा। बैठक में सचिव मनीष भाटिया, पवन गोयल, सुशील अग्रवाल, मनीष जैन, उमेश गोयल ,मनीष कपूर, तरुण गुप्ता, अनुज स्वरूप बंसल, अरविंद मित्तल, पंकज जैन, अमित गर्ग, दीपक सिंघल आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...