मंगलवार, 9 नवंबर 2021

कैराना में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट का गठन


मुज़फ्फरनगर। इलाहाबाद हाई कोर्ट के  आदेश पर शामली ज़िले के कैराना में विशेष अदालत एमपी / एमएलए का गठन हो गया है। 

सरकारी सूत्रों के अनुसार शामली के कैराना इस्थित फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के ज़ज़ सुबोध कुमार को एमपी एमएलए के मामले सुनने के लिए अधिकृत किया गया है। अब शामली से संबंधित मामलों की सुनवाई कैराना कोर्ट  में होगी। इस बीच मुज़फ्फरनगर की विशेष अदालत में शामली के तीन लंबित मामले कैराना कोर्ट में हस्तांतरित किए गए है। 

इन मे सरकार बनाम करतार सिंह भड़ाना थाना  बाबरी, धारा 188, सरकार बनाम नफीस, नाहिद हसन आदि रेलवे एक्ट  थाना आर पी एफ शामली सरकार बनाम जयंत चौधरी  धारा 188  थाना बाबरी शामिल हैं।  बता दें की शामली में विशेष अदालत न होने की वजह से शामली के तीन मामले मुज़फ्फरनगर की अदालत में चल रहे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...