मंगलवार, 9 नवंबर 2021

कपिलदेव अग्रवाल कोर्ट में पेश


 मुजफ्फरनगर। शहर विधायक तथा प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व पूर्व विधायक अशोक कंसल मंगलवार को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। दोनों नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कई मुकदमों की सुनवाई चल रही है। विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट मंगलवार को राज्यमंत्री पर चार मामलों सहित अन्य नेताओं पर भी अलग-अलग मामलों में आरोप तय कर सकती है।

भाजपा नेता तथा प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में चार मुकदमे विचाराधीन हैं। वारंट जारी होने के बाद राज्यमंत्री ने 26 अगस्त 2021 को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होकर रिकाल कराया था। 2003 में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सोल्जर्स बोर्ड में हुई तोड़फोड़ व हंगामे तथा 2017 विधानसभा उप चुनाव में प्रचार के दौरान राज्यमंत्री सहित पूर्व विधायक अशोक कंसल के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। उक्त सभी मामले विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन हैं। एडीजीसी मनोज ठाकुर ने बताया कि उक्त मामलों में कोर्ट ने आरोप तय करने की तिथी नौ नवंबर निर्धारित की थी। बताया कि मंगलवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार तथा सुनील तायल आदि कोर्ट में पेश हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...