मंगलवार, 2 नवंबर 2021

दिवाली पर बिजली आपूर्ति अबाध सुनिश्चित करने के निर्देश


लखनऊ।उत्तर प्रदेश में इस बार बिजली की आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए पावर कारपोरेशन ने खास इंतजाम किया है।पावर डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट ने सभी इंजीनियरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि फॉल्ट और ट्रांसफॉर्मर पर विशेष ध्यान दिया जाए।विभाग ने आगे कहा है कि अगर कहीं कोई दिक्कत हो, तो उसे तुरंत ठीक किया जाए, जिससे बिजली की आपूर्ति निर्बाध तरीके से चलती रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि यूपी में शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी धनतेरस की सुबह से दीपावली के दूसरे दिन सुबह तक निर्बाध बिजली देने की व्यवस्था की जाए,अगर कहीं इस दौरान फॉल्ट की सूचना आए, तो तुरंत अभियंता ठीक करें।

आपको बता दें कि पावर कारपोरेशन ने पिछले दिनों कोयले की किल्लत को देखते हुए यूपी में शेड्यूल जारी किया था।इसके मुताबिक यूपी के गांवों में 21 घंटे तक बिजली सप्लाई करने की बात कही गई है।मगर अब ने निर्देश के मुताबिक 6 नवंबर तक यूपी में 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति की जाएगी।

यूपी में कोयले की किल्लत की वजह से करीब 10000 मेगावाट कम बिजली की आपूर्ति हो रही है, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था।यूपी में दीपावली पर बिजली को लेकर राजनीति भी हो चुकी है। 2017 के चुनाव में पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण में इसका जिक्र किया था।भाजपा ने चुनावी वादों में भी दीपावली पर बिजली देने का वादा किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...