शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तीनों कृषि कानूनों के वापसी की घोषणा


 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। उन्होंने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की अपील की। आपको बता दें कि इन तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए लंबे समय से कुछ किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। 
आज प्रात;प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए देव दीपावली व प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। उसके बाद प्रधानमंत्री जी ने किसानों के बारे में विस्तार से बात की,उन्होने बताया कि देश का 80 प्रतिशत किसान के पास कम जमीन है जिसके लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएं चलाई। प्रधान मंत्री जी ने कहा कि हम कृषि कानून के दीपक जैसे सच को किसानों को समझा नही पाए। किसानों की परेशानी के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने किसानों से माफी मांगते हुए तीनो कृषि कानून वापिस करने की घोषणा करते हुए सभी किसानों से घर वापिस लौटने की अपील की। प्रधान मंत्री जी ने तीनों कृषि कानून को आगामी संसद के सत्र में कानूनी प्रक्रिया के द्वारा वापिस कर दिया जाएगा। 
पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश के कुछ किसान नेता विपक्षी पार्टी से मिलकर किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे थे उन नेताओ व उन पार्टियों का सपना एक ही झटके में चकनाचूर हो गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...