रविवार, 7 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर में पालिका सभासदों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी




मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर और प्रवीण पीटर के समर्थन में उतरे तमाम सभासदों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। उनके विचार इस तरह हैं। 


बोर्ड बैठक में जनता की बात को उठाने पर सभासद पर झूठी FIR होगी तो हमारा सदन का सदस्य रहना बेकार है .. चेयरमैन महोदया सदन की अध्यक्ष है  इसलिए हमें सामूहिक इस्तीफ़ा दे देना चाहिए मै समर्थन करता हूँ

(सभासद नवनीत कुछल) 


अगर समाजके जीमेदारो के साथ भी ऐसा होगा तो बहुत दुख की बात है इस घटना की निंदा करता हूँ और सभासद भाइयों से ये रिक्वेस्ट करता हूँ कि यह आने सामूहिक इस्तीफ़ा दें।

(सभासद परवेज आलम)


 सामूहिक इस्तीफा दिया जाना उचित होगा हम सभी सभासद साथियों को एकजुट होकर के कल अध्यक्ष महोदय जी को अपना इस्तीफा देना चाहिए

(सभासद अरविंद धनगर)


डॉक्टर अतुल के साथ आवेश में हुए अभद्र व्यवहार की समस्त बोर्ड ने सामूहिक निंदा की थी और पीटर जी,विपुल जी व सत्तार साहब व समस्त बोर्ड ने ही डॉक्टर साहब से माफी भी मांग ली थी फिर उसके बाद भी पीटर जी व विपुल जी के ऊपर मुकदमा करवाना अति निंदनीय है इसलिये मैं आपकी बात से पूर्णतया सहमत हूँ कि सामूहिक इस्तीफा दिया जाए

(सभासद सलीम अंसारी)


 इस संबंध में मेरी राय है कि कल ही पूरे बोर्ड को एकमत होकर को चेयरमैन महोदया को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि अगर एक जनप्रतिनिधि जनहित की बात अपने सदन में नहीं रख सकता तो फिर क्या फायदा ऐसे जनप्रतिनिधि होने का और अगर गलती है तो माफी भी है अगर पीटर भाई से कोई गलती हुई थी तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से उसकी माफी मांग ली थी बल्कि उनकी तरफ से पूरे बोर्ड ने माफी मांग ली थी - , उसके बाद भी यह सब होना पूर्णता निंदनीय है

(सभासद सरफराज)


चेयरमैन साहिबा का यह बयान बिल्कुल सत्य है विपुल भटनागर जी एक बहुत अच्छे परिवार से हैं बहुत सी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं बहुत नेक इंसान हैं बोर्ड मीटिंग में उन्होंने डॉक्टर साहब को कोई बात नहीं वे दोनों को छुड़ा रहे थे यह सत्य बात है। 

(सभासद नौशाद कुरेशी)


 दोस्तों मैं इतना दुखी हूं कि मैं अपना दुखा बयां नहीं सकता मुझे लगता है की मैंने चुनाव ही गलत लड़ा है मैं तो कल इस्तीफा ही दूंगा मैडम को

(सभासद अरविंद धनगर)।


 मैं भी समर्थन करता हूँ

(सभासद हनी पाल)


 हम भी इस्तीफे के लिए तैयार है

(सभासद संजय सक्सेना)

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...