मंगलवार, 2 नवंबर 2021

तीन बाइकचोर पकडे, सोलह बाइकें बरामद


मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन पुलिस ने बड़े गिरोह को दबोचकर चोरी की 16 मोटरसाइकिल बरामद की हैं । गिरोह के तीन अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। 2 आरोपी  फरार हो गए। फरार अभियुक्तों कि तलाश में दबिशें जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से 2 तमंचे व कारतूस ओर एक चाकू बरामद किए हैं। दो पत्रकारों की चोरी हुई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने की चोरों से बरामद की हैं। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने किया प्रेस वार्ता में बड़ा खुलासा किया। थाना सिविल लाइन इंचार्ज बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी टीम ने कि चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं ।
अभियुक्तगण जनपद मुजफ्फरनगर व आस-पास के जनपदों से वाहन चोरी करते थे तथा वाहनों को पार्किंग व अस्पताल जैसी भीडभाड वाली जगह पर खडी कर देते थे, पुलिस चैकिंग समाप्त होने के पश्चात अभियुक्त वाहनों को दूसरी जगह छिपा देते थे। अभियुक्तगण वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर दूर-दराज के गांव में मांग के अनुसार 05-07 हजार रुपये में बेच देते थे। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अलकित पुत्र सुकेन्द्र निवासी अटेरना थाना सरधना, मेरठ, विपिन पुत्र धर्मपाल निवासी भमोरी थाना सरधना, मेरठ व सूरज पुत्र धीर सिंह निवासी अटेरना थाना सरधना, मेरठ हैं। उनके कब्जे से 16 चोरी की मोटरसाइकिल-विभिन्न कम्पनी की, दो तमंचे मय 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 चाकू और दो मोबाइल फोन, ब्लूटूथ ईयरफोन आदि (अभियुक्तों द्वारा कुछ समय पूर्व जनपद मुजफ्फरनगर से अमेजन डिलवरी मेन की मोटरसाइकिल को भी चोरी किया गया था जिसमें डिलवरी का सामान भी था, उपरोक्त सामान उसी से सम्बन्धित है। गिरफ्तार अभियुक्त विपिन उपरोक्त पर वाहन चोरी, गैंगस्टर जैसी धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है, अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...