रविवार, 14 नवंबर 2021

दिल्ली के बाद अब इस प्रदेश में बंद हुए स्कूल

 


नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चार जिलों में सभी स्कूल 17 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार भी सभी स्कूलों को बंद रखने और सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दे चुकी है।हरियाणा सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के सभी स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 17 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। यह निर्णय दिल्ली द्वारा बच्चों को प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए 15 नवंबर से शुरू होने वाले एक सप्ताह के लिए शारीरिक कक्षाओं को स्थगित करने के निर्णय के एक दिन बाद आया है।स्कूलों को बंद करने के अलावा दिल्ली सरकार ने सरकारी विभागों को घर से काम करने के लिए कहा है और निजी कार्यालयों से एक सप्ताह के लिए जितना संभव हो सके घर से काम करने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...