सोमवार, 22 नवंबर 2021

बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर सील


मुजफ्फरनगर। ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद ने बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर को सीज़ कर दवाइयों के सैंपल भेजे हैं। 

आज दिनांक 22 अगस्त 2021 दिन सोमवार में मुजफ्फरनगर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मेडिकल स्टोर को सीज़ किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फुगाना के फतेहपुर खेरी ,नीम खेरी में बिना लाइसेंस के चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर को मुजफ्फरनगर के ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने स्टोर चलाने वाले संचालक को गिरफ्तार  किया एवं मोके पर बरामद दवाइयों को सीज़ किया। 

बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले जीशान अहमद पुत्र जमील अहमद को गिरफ्तार किया। मौके से तकरीबन 12000 रुपये कीमत की दवाइयों को सीज़ किया गया है एवं इनमें से तीन दवाइयों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। मुजफ्फरनगर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद की नशेबाज के कारोबारियों एवं अवैध मेडिकल स्टोरों को संचालित करने वालों के विरुद्ध निरंतर बड़ी कार्यवाही की जा रही है ।इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जनपद में लगातार जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...