शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

भाजपा के मंडल संयोजकों का सम्मान किया





मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल, जिला सह संयोजक आशीष तोमर एवं हनुमत मंडल संयोजक तरुण मित्तल, केशव मण्डल संयोजक प्रवीन वर्मा, नई मंडी संयोजक राजेश साहनी एवं पिन्ना मंडल संयोजक आशीष पवार द्वारा बाजारों के नवनियुक्त बनाए गए संयोजकों का सम्मान समारोह गांधी नगर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील तायल एवं संचालन तरुण मित्तल एवं राजेश साहनी द्वारा किया गया ।

 सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता आयुष विभाग के चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन नगरपालिका डॉक्टर सुभाष शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री विजय सैनी जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया गया एवं  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में चल रहे भय मुक्त शासन की प्रशंसा की गई एवं उपस्थित सभी नवनियुक्त बाजार संयोजकों का स्वागत करते हुए सभी के द्वारा आगामी सन 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार दोबारा बनाने का संकल्प लिया गया,एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ट द्वारा आगामी 16 नवंबर को सहारनपुर में होने वाले मंडलीय सम्मेलन जिसमें मुख्य अतिथि  मोहित बेनीवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष, कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, विनीत शारदा प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, विनोद गुप्ता क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, उपस्थित रहेंगे उसमें भी मुजफ्फरनगर से सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। 

कार्यक्रम समापन के दौरान जिला संयोजक सुनील तायल सह संयोजक, आशीष तोमर, मंडल संयोजक तरुण मित्तल, प्रवीण वर्मा, राजेश साहनी, राजकुमार गुप्ता, जयविंदर गर्ग, विनय पवार,मनदीप छाबड़ा, सतीश भगत, संदीप गुप्ता द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी बाजार संयोजकों को आभार सहित धन्यवाद प्रेषित किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...