मंगलवार, 9 नवंबर 2021

श्री राम कॉलेज में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया खेल ईश्वर का समापन स्थल का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सांसद खेल स्पर्धा समापन स्थल का निरीक्षण किया।

ज्ञातव्य हो, ग्रामीण आंचल के खेल के अन्तर्गत प्रतिभाओं को जागरूक करने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 8 नवम्बर से 22 नवम्बर तक समस्त विकास खण्डों मे किया जायेगा। इसके अंतर्गत कबड्डी, वालीबॉल, कुश्ती एंव दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सभी ब्लॉक में प्रतियोगिता होने के बाद जिला स्तर पर 21 व 22 नवंबर को स्पोर्टस स्टेडियम में लोकसभा क्षेत्र की प्रतियोगिता होगी।

इसी कड़ी में आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सांसद खेल स्पर्धा के समापन स्थल श्री राम कॉलेज मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि स्पर्धा के समापन समारोह में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कपिल देव ने कहा कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है, जो बहुत लाभदायक है। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।

इस अवसर पर एससी कुलश्रेष्ठ, देवव्रत्त त्यागी, रोहिल वाल्मीकि, हरीश अहलावत, प्रेरणा मित्तल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...