बुधवार, 3 नवंबर 2021

सपा ने लखीमपुर खीरी के शहीदों की याद में दीप जलाए


मुजफ्फरनगर। 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में मोदी सरकार के  काले क्रषि कानूनों के विरुद्ध धरना दे रहे किसानों पर मोदी सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व उसके पुत्र सहित भाजपा नेताओ द्वारा गाड़ी से कुचल कर किसानों की हत्या के खिलाफ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रत्येक माह 3 तारीख को किसान स्मृति दिवस मनाने के क्रम में आज मुजफ्फरनगर के सभी वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर दीप जलाकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके हत्यारों को फांसी देने की मांग की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के निवास पर पूर्व विधायक अनिल कुमार सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,गौरव कुमार मोनू आदि ने शहीद किसानों की स्मृति में दीप जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि किसानों के नरसंहार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व अन्य कई मंत्री भी संलिप्त हैं उन को पद से हटाने तक किसानों के मुकदमे को निष्पक्ष सुनवाई तक ले जाना मुश्किल है।

समाजवादी पार्टी किसानों के हर दुख सुख को समझती है तथा किसानों की मांगों के लिए सपा हमेशा उनकी आवाज उठाती रहेगी तथा प्रत्येक माह कि 3 तारीख को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शहीद किसानों को इंसाफ तथा नरसंहार की साजिश में शामिल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की गिरफ्तारी की मांग करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...