बुधवार, 10 नवंबर 2021

अंजू अग्रवाल ने पंडित विष्णु शर्मा को दी श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा आज विष्णु लोक पहुंचकर स्वर्गीय पंडित विष्णु शर्मा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर हो रहे यज्ञ में आहुति दी और उन्हें याद किया। 

आज गांधीनगर स्थित विष्णु लोक पर पंडित विनय शर्मा द्वारा अपने दादा एवं विष्णु लोक के संस्थापक पंडित विष्णु शर्मा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशेष पूजा-अर्चना रखी गई। वहां पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल का पंडित विनय ‌शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी व हेमंत शर्मा द्वारा माला एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। पालिका अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और वहां हो रहे यज्ञ में आहुति दी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा मेरा पंडित विष्णु शर्मा जी से विशेष लगाव था। मैं अक्सर उनके पास आया करती थी। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा पंडित जी ने देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए पंडित विनय शर्मा भी विष्णु लोक को और आगे लेकर जाएंगे। जहां तक विष्णु शर्मा जी की बात है उनकी कमी को भी पूरा नहीं कर सकता। मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें अपने चरणों में जगह दे।

नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर हवन यज्ञ का शुभारंभ किया पंडित अमित तिवारी पंडित कमलेश तिवारी पंडित अशोक शुक्ला पंडित दिनेश वशिष्ठ पंडित अवधारणा शास्त्री के द्वारा हवन यज्ञ संपन्न हुआ विष्णु लोक के संयोजक विनय पंडित ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया इस अवसर पर पंडित उमादत्त शर्मा पंडित राम प्रकाश शर्मा पंडित जय भगवान शर्मा पंडित अरविंद राज शर्मा संतोष शर्मा सुभाष चौधरी तरुण पाल जिला पंचायत सदस्य सुभाष चंद्र त्यागी हेमंत कुमार अश्वनी शर्मा विनोद सिंह मनुषी नितिन शर्मा अंकुर गोस्वामी अलका शर्मा नीलम शर्मा गौहर सिद्दीकी आदि अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी मेरठ से पंडित स्वामी कृष्ण स्वरूप ब्रहमचारी जी ने ज्योतिषी पंडित विष्णु शर्मा को प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...