सोमवार, 22 नवंबर 2021

मवाना में हुए अग्निकांड में मालिक का पुत्र एवं दो नोकरो जिंदा जले, मचा कोहराम



- हादसे में छोटा भाई समेत चार बुरी तरह से झुलसे 

- डीएम के बालाजी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद 

 मवाना । सुभाष  चोक पर स्थित एक मोबिल आयल दुकान में अचानक लगी आग ने भीषण अग्निकांड का रूप ले लिया। आग में मालिक का पुत्र समेत दो नोकरो की दर्दनाक मोत हो गई जबकि दुकान स्वामी का छोटा पुत्र समेत चार युवक गंभीर रूप से झुलस गये। भीषण आग को लगते हुए देख आसपास के व्यापारियों ओर राहगीरों में भगदड मच गई । आग का गोला बनता देख आसपास के व्यापारी दुकानों को बंद कर मौके पर दोड़ पड़े। भीषण अग्निकांड से बाहर आए मालिक के छोटे पुत्र ने बचाव बचाव का शोर मचा दिया ओर अपने भाई के साथ दो नोकर अंदर होने सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर समेत दलकल कर्मचारी गाड़ी लेकर मोके पर पहुंचे ओर आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आग का गोला बनी दुकान को देखकर एसडीएम व इस्पेक्टर ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। भयानक हादसे की जानकारी मिलने के बाद हस्तिनापुर भाजपा विधायक एवं बाढ़ नियंत्रण राजमंत्री दिनेश खटीक भी पहुंचे। इसी क्रम में डीएम के.बालाजी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत एडीएम प्रशासन एवं एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल मोके पर पहुंचा। डीएम ने जल्द से जल्द आग पर काबू करने के आदेश देकर आनन-फानन रेस्क्यू चलवाया। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान में दुकान मालिक के पुत्र एवं दो नोकरो की दर्दनाक मोत के बाद शवों को बाहर निकाला ओर एंबुलेंस से मोर्चरी भेजा। 

         मवाना निवासी सतीश अरोरा की एएस आयल मोबिल से दुकान है। सोमवार साढे दस बजे दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार राजा ने पूजा अर्चना कर अचानक आग लग गई। आग ने दुकान के बाहर रखे डीजल-पेट्रोल के ड्रम ने आग पकड़ ली। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया दुकान आग का गोला बन गई। दुकान के अंदर मौजूद दुकान मालिक सतीश का पुत्र राजा, नोकर कल्लू उर्फ रोहित व शादाब भीषण अग्निकांड के बीच फंस गए आग की चपेट में झुलस दर्दनाक मोत हो गई जबकि मृतक राजा का छोटा भाई इंसान आग भयानक बढती देख आग के बीच से निकलकर बाहर आ गया। इंसान काफी झुलस गया। इसके अलावा भीषण आग में अन्य तीन भी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। भीषण अग्निकांड में मालिक का पुत्र समेत हुई तीन की मोत से सनसनी फैल गई । दर्दनाक हादसा होने के बाद नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई ओर आसपास के लोग मोके पर दोडे ओर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विष्णु कोशिक, एसडीएम अमित कुमार गुप्ता, सीओ उदय प्रताप सिंह समेत कई थानों का पुलिस बल मोके पर पहुंचा। इसी क्रम में डीएम के.बालाजी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम प्रशासन सत्यपाल, एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा, एसपी सिटी एवं एसपी क्राइम आदि अधिकारी मोके पर पहुंचकर स्थिति को परखा। इस दौरान हस्तिनापुर भाजपा विधायक दिनेश खटीक, चेयरमैन अय्यूब कालिया व ईओ सुनील कुमार आदि कर्मचारी टीम लेकर मोके पर पहुंचे ओर स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। डीएम के बालाजी ने तत्काल प्रभाव से आग पर काबू करने के बाद रेस्क्यू चलवाया ओर अग्निकांड में जले तीनों शवों को निकल वाकर मोर्चरी भेजा। हादसे में पुत्र की मोत होने से परिवार में कोहराम मच गया और मोके पर पहुँची मृतक की मां ने हादसा देख बेहोश हो गई। डीएम के बालाजी ने कहा कि हादसा काफी भयावह है। अग्निकांड में तीन की मोत के साथ चार युवक झुलसे है। अग्निकांड की जांच कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...