बुधवार, 24 नवंबर 2021

उत्तर प्रदेश में शुरू हो चुकी है औद्योगिक क्रांति-कुश पुरी

 


गाजियाबाद। आई टी एस कॉलेज के सभागार में लघु उद्योग प्रकोष्ठ पश्चिम क्षेत्र की बैठक को प्रदेश संयोजक  कुश पुरी ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आरंभ हो चुकी है।नए बनते हाईवे, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, निर्बाध पावर सप्लाई, ई गवर्नेंस और शानदार क़ानून व्यवस्था के कारण आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में औद्योगिक प्रगति में सबसे आगे हैं।

उन्होंने कहा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश पूरे विश्व में अपना बड़ा स्थान बनाएगी। उन्होंने पश्चिम के विभिन्न जिलों से आए उधमियों से आह्वान किया कि केंद्र व राज्य सरकार के कार्य को लेकर उद्यमीयो के बीच जायें और 2022 में भाजपा सरकार को दोबारा लाने में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी  और योगी  के शासनकाल में देश प्रगति की राह पर है और जो कार्य कुछ साल पहले तक असंभव दिखाई देते थे आज उन लक्ष्य को प्राप्त किया जा चुका है उन्होंने कहा की मोदी  के नेतृत्व में धारा 370 को हटाने का कार्य व राम मंदिर निर्माण का दुर्लभ कार्य किया जा सका है उन्होंने कहा कि 2022 की विजय से ही 2024 की विजय का रास्ता खुलेगा और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जोर शोर से चुनाव की तैयारी में लग जाएं।

इससे पहले कुश पुरी और अनिल अग्रवाल का आईटीएस कॉलेज पहुंचने पर क्षेत्रीय संयोजक राजीव पांचाल व सह संयोजक अंकित गोयल,महानगर संयोजक जय भारद्वाज जिला संयोजक पराग जैन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कश्यप व महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में भारी संख्या में पश्चिम के जिलों से आए सहसंयोजक व संयोजकों ने भाग लिया



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...