मंगलवार, 23 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर में सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन को देखकर गदगद हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

 



मुजफ्फरनगर। नगर के सरकूलर रोड स्थित श्री राम कॉलेज मे चल रही दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा-2021 की दो दिवसीय जनपदीय प्रतियोगिता का आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ विधिवत समापन हुआ। सांसदखेल स्पर्धा-2021 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहंुचे केन्द्रीय खेल मंत्री,युवा कल्याण एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का कार्यक्रम मे पहंुचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीराम कालेज मे चल रही दो दिवसीय सांसद स्पर्धा-2021 के मुख्य अतिथि केन्द्री खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हवा में गुब्बारे उडाकर आज की प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान ने विजेता खिलाडियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद खेल सपर्धा के समापन अवसर पर एथलेटिक्स टेªक बनाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि बीते दिन श्रीराम कालेज में दो दिवसीय सांसद खेल सपर्धा-2021 का उदघाटन मुख्य संयोजक व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने मशाल जलाकर किया था। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित कबडडी,कुश्ती और दोड प्रतियोगिता मे जनपद के विभिन्न ब्लाॅको से शामिल हुए खिलाडियो ने पसीना बहाकर फाइनल मे जगह बनाकर खुद को साबित किया। 

केंद्रीय खेल मंत्री, युवा कल्याण एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान एवं जिला प्रशासन, श्री राम कालेज द्वारा आयोजित की गई। इस खेल स्पर्धा में युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक विकास की प्रेरणा मिलेगी। जिससे युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में जिले एवं देश का नाम रोशन करेंगे, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्री राम कालेज के चेयरमैन एस सी कुलश्रेष्ठ का नाम लेते हुए कहा कि श्री राम कालेज के नाम पर एक बार चेयरमैन के नाम से जय श्री राम का नारा लगाया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय प्रत्येक जिले में इस तरह की स्पर्धाओं का आयोजन कर आएगा। जिससे युवा वर्ग के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन हो सके।

केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मुजफ्फरनगर आने पर उनका हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि देश के ऐसे युवा मंत्री जिनके पास खेल का मंत्रालय है। वह अपने आप में युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर खेलों के लिए कार्य कर रहे हैं। जिससे युवाओं का उत्साहवर्धन होता रहे। इस दौरान जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौधरी एवं महासचिव अशोक बालियान ने केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का जिले में आने पर प्रतीक चिन्ह एवं शाल उड़ाकर सम्मान किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, विधायक विक्रम सैनी, जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, श्री राम कालेज की प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुशपुरी, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, सतीश गोयल, राकेश बिंदल, विपुल भटनागर, अमित गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला, नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, शाहपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी, सदर ब्लाक प्रमुख पति अमित चौधरी, बघरा ब्लाक प्रमुख गौरव पवार, चरथावल ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर, भाजपा के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल सहित भारी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...