मंगलवार, 9 नवंबर 2021

डेंगू पीडितों को संजीवनी दे रहे समर्पित रक्तवीर


मुजफ्फरनगर । डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए जिले की समर्पित युवा समिति से जुड़े कई रक्तवीर न केवल मुजफ्फरनगर  अपितु  आसपास के जनपदों के मरीजों के लिए प्राण रक्षक साबित हो रहे हैं इस समय डेंगू अपने चरम पर है ऐसे में प्लेटलेट्स जंबो पैक गंभीर मरीज  के लिए प्राणरक्षा का साधन है प्लेटलेट्स दानदाता के डोनेशन से पहले कई टेस्ट होते हैं जिन में पास होने के बाद ही कोई रक्तदाता प्लेटलेट्स डोनेट कर सकता है। 

 ड़ेंगू की इस विकराल स्थिति में मेरठ ,बड़ौत ,बागपत ,शामली सहारनपुर ,बिजनौर व रूड़की आदि के मरीजों के परिजन मुजफ्फरनगर आकर प्लेटलेट जंबो पैक ले जा रहे हैं क्योंकि अधिकतर शहरों में जंबो पैक बनाने की किट  उपलब्ध नहीं है। समर्पित युवा समिति के वरिष्ठ सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया प्लेटलेट्स जंबो पैक डोनेशन के लिए डोनर के हाथ की नसें मोटी व  स्पष्ट  दिखनी चाहिए एवं उसकी प्लेटलेट दो लाख से ऊपर होनी चाहिए समर्पित युवा समिति ने ऐसे डोनर चुन चुन कर पहले ही लिस्ट बनाकर रखी थी जिस कारण जरूरतमंद मरीज को डोनर मिलने में परेशानी नहीं हो रही है व मरीजों के लिये समय से प्लेटलेट्स उपलब्ध हो पा रही है ।

      समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया की समिति से जुड़े डोनर्स चौबीसों घंटे गंभीर मरीजों के लिए प्लेटलेट्स डोनेशन द्वारा प्राण रक्षा कर  जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। समर्पित युवा मोहित इशपूजानी ने सभी स्वस्थ युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आकर मानवता की सेवा करने का आवाहन किया है। इस कड़ी में आज अभूतपूर्व उपलब्धि के रूप में समिति के रक्तवीरों ने 4 प्लेटलेट्स डोनेशन कर 4 गंभीर मरीजों के प्राणों की रक्षा में अपना सहयोग दिया ।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...