बुधवार, 17 नवंबर 2021

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाली शोभायात्रा



मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 17/11 2021 दिन बुधवार को धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में एक  नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी से श्री गुरु सिंह सभा रजि० मुजफ्फरनगर द्वारा प्रारंभ किया गया नगर कीर्तन में नगर के प्रसिद्ध चार बैंड गुरु गोबिंद सिंह स्कूल का दशमेश बैंड पटियाला से बैगपाइपर बैंड ने अपने अलग-अलग करतब दिखाए और नगर के लोगों का मन मोह लिया नगर कीर्तन गांधी कॉलोनी से प्रारंभ होकर लिंक रोड भोपा रोड अंसारी रोड रुड़की रोड शिव मूर्ति झांसी की रानी से होता हुआ रोडवेज के निकट गुरुद्वारे में समापन हुआ नगर कीर्तन का जगह जगह फूल मालाओं व अलग-अलग तरह के प्रसाद द्वारा स्वागत किया गया सभी धर्मों के लोगों ने नगर कीर्तन का आनंद उठाया और गुरु नानक देव जी का नाम लिया मेरठ से आए हुए गतका पार्टी ने अपने बहुत रूहानी अद्भुत करतब दिखाकर सभी के खून खोल देने वाला करतब दिखाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया नगर कीर्तन में पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी बहुत ही अच्छी पालकी साहिब में सजाकर फूल मालाओं से सजाकर लाइटों से सजाकर देखने योग्य दृश्य दिखाई पड़ रहा था और जहां पर अंसारी रोड पर पहुंचते ही जो सजावट श्री गुरु सिंह सभा द्वारा लाइटों की करी गई और रुड़की रोड अंसारी रोड झांसी की रानी प्रकाश चौक पर जो सजावट श्री गुरु सिंह सभा द्वारा लाइटों की करी गई वह देखने योग्य थी और सभी लोगों ने उसकी प्रशंसा भी करी नगर कीर्तन को चलाने में शहर की पुलिस व्यवस्था में बहुत अच्छा कार्य करा और ट्रैफिक पुलिस ने भी अपना पूरा योगदान करा नगर कीर्तन को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरुचरण सिंह बराड़, सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल महासचिव, सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सरदार जगप्रीत सिंह, सरदार हरजीत सिंह चावला, सरदार इकबाल सिंह नारंग ,सरदार अमरजीत सिंह सीडाना, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी, सरदार सुरेंद्र दीप सिंह ,सरदार रविंदर सिंह गंभीर, सरदार महेंद्रजीत सिंह बेदी ,सरदार जगदीप सिंह GNR ट्रांसपोर्ट, सरदार चरणजीत सिंह  झाझ, सरदार कुलबीर सिंह बॉबी ग्रोवर, सरदार प्रभु दयाल सिंह, सरदार जसविंदर सिंह बग्गा, सरदार वजीर सिंह ग्रोवर, सरदार गुरजीत सिंह साहनी, सरदार चरणजीत सिंह कोहली सरदार परमजीत सिंह पम्मी, सरदार वजीर सिंह राजा, सरदार तीरथ सिंह गंभीर, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह चड्डा, सरदार जितेंद्र पाल सिंह, सरदार सुखदेव सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...