शुक्रवार, 5 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर में सपा देगी रालोद को दो सीटें


लखनऊ। समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन को लेकर सीटों के आंकड़े को साफ करते हुए दोनों ने गठबंधन पर लगा दी। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के खाते में 22 सीटों को डाला गया है, वही राष्ट्रीय लोक दल से यह भी कहा गया है कि उनके प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के सिंबल पर भी चुनाव लड़ सकते हैं,  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के बीच हुई वार्ता को लेकर शाम तक असमंजस बना हुआ था सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही वार्ता आज पूर्ण रूप से समाप्त हो गई, साथ ही दोनों में गठबंधन को लेकर स्थिति साफ करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के खाते में प्रदेश भर में 22 सीटों को डाला गया है जिसमें मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट वहीं दूसरी ओर चरथावल विधानसभा सीट को राष्ट्रीय लोकदल के खाते में डाली गई है।आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रालोद गठबंधन के लिए मीरापुर विधानसभा सभा सीट की मांग कर रही है, वही खतौली सीट पर भी असमंजस बना हुआ है। जबकि मीरापुर रालोद को जाती है तो गठबंधन को हार का सामना करना पड़ सकता है। यह भी साफ किया है कि प्रदेश में समाजवादी एवं राष्ट्रीय लोक दल पूर्ण रूप से गठबंधन के साथ 2022 का चुनाव लड़ कर जीत हासिल करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...