गुरुवार, 4 नवंबर 2021

पटाखे चलाते हुए रहें सावधान


मुजफ्फरनगर । दीपावली पर आतिशबाजी चलाते हुए जरा सी लापरवाही आपने खुशियों में खलल डाल सकती है। ऐसे में आतिशबाजी चलते समय अपने हाथ, आंख और चेहरा सुरक्षित रखें। बच्चों से आतिशबाजी चलबाते समय उनकी सख्त निगरानी करें। चिकित्सकों ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई सावधानियां बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान यदि जल जाएं तो सबसे पहले जले हुए हिस्से को बहते हुए पानी से साफ कर लें। तत्काल नजदीकी सरकारी या निजी अस्पताल में परामर्श लें। ध्यान रखें जले हुए भाग को ठंडे पानी या बर्फ से नहीं धोना है और जले हुए हिस्से पर टूथपेस्ट या हल्दी भी न लगानी है। उन्होंने बताया कि आतिशबाजी का प्रदूषण आंखों, नाक और गले के अलावा फेफड़ों को भी प्रभावित करता है। प्रदूषण से सांस और एलर्जी की समस्या होती है। बच्चों को पटाखों से दूर रखें। यदि आतिशबाजी करना ही है तो अपनी ही देखरेख में ही पटाखे जलाएं।

आतिशबाजी के समय रखें खयाल-

वैध दुकान से ही पटाखे खरीदें और आतिशबाजी के दौरान बच्चों को सख्त निगरानी में रखें

आतिशबाजी स्थल पर एक बाल्टी पानी और प्राथमिक उपचार किट साथ में रखें

एक समय में एक व्यक्ति और एक पटाखा ही जलाएं

जला चुके पटाखे को न छूएं दोबारा कभी भी फट सकता है

झोपड़ी के आसपास या फिर बंद कमरे में कभी भी पटाखा न जलाएं

राकेट या हवा में उड़ने वाले पटाखे जलाने से पहले सीधा कर लें

यथासंभव जीरो पावर वाला चश्मा लगाकर ही आतिशबाजी करें

आतिशबाजी के समय सैनिटाइजर दूर रखें

कोरोना काल में यदि आपने हर समय सैनिटाइज करने की आदत डाल ली है तो आतिशबाजी चलाने से पूर्व हाथों को सेनेटाइज न करें। यदि हाथों में सेनेटाइजर लगा हुआ है। ऐसी स्थित में हाथों को साबुन से धोएं। सेनेटाजर ज्वलनशील होता है। जिससे आतिशबाजी के समय हाथ जल सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...