सोमवार, 8 नवंबर 2021

मेले में धांधली के विरोध में ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । आज क्रांति सेना के पदाधिकारी नुमाइश पंडाल में लगे मेले के आयोजन में धांधली को लेकर पुणे जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां जिलाधिकारी के तहसील दिवस कार्यक्रम में व्यस्त होने पर सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर मेले के आयोजन को लेकर आपत्ति जताई क्रांति सेना पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि मेले के आयोजन में धांधली बरती गई है। दो वर्ष पूर्व लगभग 2 करोड रुपए में दिए जाने वाला मेले का ठेका  मात्र ₹15 लाख में सत्ता धारियों को सौंप दिया गया जिससे सरकार को भी लगभग 40 से ₹50 लाख राजस्व की हानि हुई है। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मेले को प्राइवेट बताने पर क्रांति सेना नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदर्शनी की तर्ज पर झूले, सर्कस ,और दुकानदारों से मोटी उगाई के बावजूद प्रशासन द्वारा इस मामले में लीपा पोती का प्रयास निंदनीय है। 

क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी में जहां बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन निरस्त कर दिए गए और वहीं वैवाहिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर संख्या के नियम लाद दिए गए ऐसे में विशाल मेले के आयोजन की अनुमति देना को विभिन्न नियमों की धज्जियां उड़ाने जैसा है उन्होंने मेले को रद्द करने अथवा मेले की बोली दोबारा लगाने की मांग की। वहीं आज जिलाधिकारी द्वारा क्रांति सेना पदाधिकारियों को आज शाम अपने आवास पर वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर क्रांति सेना के पूर्व जिला प्रभारी शरद कपूर, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, पूर्व उद्योग व्यापार सेना के जिला प्रभारी आनंद प्रकाश गोयल, जिला महासचिव राजेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, पूर्वनगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, उज्जवल पंडित, मंगत राम,क्रांति कामगार सेना के जिला उपाध्यक्ष विकास गोयल, मीडिया प्रभारी जॉनी कश्यप,क्षेत्र अध्यक्ष भुवन मिश्रा, शैलेंद्र शर्मा, शिव कुमार चौधरी, राजेश अरोरा आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...