बुधवार, 17 नवंबर 2021

खबर डंके की चोट पर : प्रदूषण के चलते मुजफ्फरनगर में भी हुए स्कूल कालेज बंद

 


मुज़फ्फरनगर। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सभी स्कूलों व कॉलेजेज को बंद करने का आदेश दिए हैं। इस संबंध में देर शाम जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दे की जनपद के साथ पूरे एनसीआर में लगातार वायु की गुणवत्ता खराब हो रही थी। जिसको लेकर मामला अदालत में गया था। दिल्ली में पहले ही स्कूल में कॉलेज बंद किए जा चुके हैं। मुजफ्फरनगर में भी सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी पब्लिक एवं प्राइवेट कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि इन स्कूलों के कारण लोगों बंद रखा जाए। प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि आज प्रदूषण का स्तर 250 नापा गया है।

आपका अपने पसंदीदा टी आर न्यूज इंडिया ने 3दिन पहले ही स्कूलों को बंद करने की खबर चलाई थी । जिसको लेकर कई लोगों ने भ्रामक बताया था। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...