सोमवार, 15 नवंबर 2021

रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ तीन नौकरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, साथियों सहित गिरफ्तार




मुजफ्फरनगर । रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई चोरी की वारदात का खुलासा प्रेस वार्ता कर किया गया। 

शहर में हुई बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक मुख्य आरोपी सहित चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी गई। रामकुमार ज्वेलर्स के यहां पर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा दुकान पर नौकरी करने वाले तीन नौकरों सहित चोरी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार। नौकरों ने चोरी की घटना का चोर के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। 

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध को अंतिम बार पंचमुखी में देखा गया।  कई संदिग्धों से इस संबंध में करीब 20 लोगों से पूछताछ की। जिनमें से 16 को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। पत्रकारों के साथ वार्ता में करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुरी गेट वाली गली में दो बदमाश तुषार शर्मा उर्फ लक्की पुत्र रमाकांत शर्मा निवासी रामपुरी तथा अभिषेक शर्मा पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा निवासी होली चौक के समीप मय चोरी की गई संपत्ति सोने की 46 चेन के साथ कहीं फरार होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी की गई साेने की 46 चेन के साथ दबोच लिया।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि चोरी की योजना डेढ माह पूर्व बनाई गई थी। शोरूम में चोरी को लेकर सेल्समैन अभिषेक से पूछताछ में सामने आया कि उसके साथ रामकुमार ज्वैलर्स पर काम करने वाले केतन उर्फ कन्नु व कन्हैया वर्मा उर्फ मोंटी तथा उसके दोस्त तुषार वर्मा उर्फ लक्की निवासी रामपुरी गेट ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में चेन का डिब्बा चुराते कैद हुए चोर को सोने की चेन का डिब्बा दिखाने वाले शोरूम सेल्समैन अभिषेक से  पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इससे पता चला कि सेल्समैन अभिषेक के साथ मिलकर ही चोरी की योजना बनाई गई थी। इसी आधार पर उसकी निशानदेही पर चोरी करने वाले मुख्य आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंचमुखी निवासी मोंटी सहित एक अन्य को भी कई दिन पहले हिरासत में ले लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...