शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर में साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 51,500 रुपये

 


मुजफ्फरनगर । विवेक सैनी निवासी मनव्वरपुर कलां थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फोन करके रम्मीरायल एप्प के माध्यम 16500/- रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रम्मीरायल को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 16,500 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। 

 आवेदिका अनषिका जैन निवासी प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर फोन पे के माध्यम से 35,000 रुपये धोखाधडी से स्थान्तरित करा लिए गये है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फोन पे तथा पेटीएम को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 35 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।

आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...