बुधवार, 10 नवंबर 2021

और जहरीली हुई शहर की हवा, एक्यूआई 415 पर


मुजफ्फरनगर । लगातार प्रदूषण से शहर की हवा में जहर धूल रहा है। शहर में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 415 के खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया। 

बढते प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो गई है। जनपद में अधिकांश दमा के बीमार लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी प्रदूषण विभाग बढ़ते प्रदूषण को रोक पाने में नाकामयाब हो रहा है। प्रदूषण विभाग द्वारा जारी ताजा जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनर का प्रदूषण स्तर रात नौ बजे 415 के औसत स्तर पर रहा। पीएम 2.5 व पीएम 10 खतरनाक स्तर पर हैं। प्रदूषण विभाग का मानना है कि सूर्योदय के समय मौसम में नमी आदि होने के चलते प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज किया जाना आम बात है। बता दे कि 300 से 400 के बीच इसको बेहद खराब माना जाता है। जबकि 400 से 500 के बीच हवा की गुणवत्ता को गंभीर की कैटगरी में रखा गया है। इसके बाद जब हवा में प्रदूषण का स्तर अगर 500 से ऊपर चला जाए तो यह आपातकाल जैसी स्थिति हो जाती है। क्षेत्रिय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह के अनुसार प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए टीम काम कर रही हैं। वही उन्होंने बताया कि प्रदूषण के स्तर को बढ़ने पर हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। जिससे हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सबसे पहले अगर प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है। तो हमें बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। खास तौर पर उम्रदराज लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए। बता दें कि शहर एक बार फिर जहरीली हवा की चपेट में आ गया है। जहां सांस लेना दूरभर हो गया है। सबसे बड़ी चिंता कि बात ये है कि जनपद मुजफ्फरनगर में प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां प्रदूषण सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...