शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

29 को ट्रैक्टरों से संसद कूच करेंगे किसान


नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान एक बार फिर से  किसानों ने अब  ट्रैक्टरों से दिल्ली के संसद भवन कूच करने का फैसला लिया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को जगाने के लिए किसान 29 नवंबर को ट्रैक्टरों से संसद भवन जाएंगे.

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ट्रैक्टर भी वही हैं और किसान भी वही. इस बार गूंगी-बहरी सरकार को जगाने और अपनी बात मनवाने के लिए किसान 29 नवंबर की ट्रैक्टरों से संसद भवन जाएंगे.’ दरअसल, 29 नवंबर को किसान 500-500 ट्रैक्टर समेत गाजीपुर बार्डर और टिकरी बार्डर से दिल्ली के संसद भवन के लिए रवाना होंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...