मंगलवार, 23 नवंबर 2021

काल भैरव का 27 नवंबर को होगा अभिषेक


मुजफ्फरनगर। काल भैरव बाबा का जन्मोत्सव कार्यक्रम 26 नवम्बर से भैरव पाठ से प्रारम्भ होगा। 27 नवम्बर को कालभैरव बाबा का कारन (शराब) से अभिषेक किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे। वहीं 28 नवम्बर को आरती व भंडारे के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार नदी रोड नया बांस स्थित मां श्री विद्या महात्रिपुरा शक्ति सिद्ध पीठ में 26 नवम्बर को श्री महाकाल बटुक भैरवाष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। 26 नवम्बर को स्वस्तिवाचन, गणपति पूजन, ध्वजारोहण, लिंगतोभद्र मंडल पूजन, वेदी पूजन एवं भैरव पाठ का आरम्भ किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। वहीं 27 नवम्बर को प्रात: दैनिक पूजन किया जायेगा। सायं पांच बजे से श्री महाकाल बटुक भैरव का विशेष पूजन किया जायेगा। इसके बाद भैरव बाबा का रुद्राभिषेक किया जायेगा। रुद्राभिषेक के बाद यज्ञ का आरम्भ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की समस्याओं के निवारण के लिए कालभैरव बाबा से अरदास लगायी जायेगी और मनोरथ पूर्ण होने के लिए यज्ञ में आहूति डाली जायेगी, जिससे कि बाबा की कृपा सभी को प्राप्त हो सके। अष्टमी की तिथि पर भैरव बाबा का जन्म हुआ था, ऐसी मान्यता है। इसलिए प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भैरव बाबा की विशेष पूजा-आराधना की जाती है। वहीं मार्गशीर्ष माह की अष्टमी को पूरे भारत में कालभैरव बाबा की जयंती मनाई जाती है। इस दिन जो भी श्रद्धा के साथ भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करता है, उसे मनोवांछित परिणाम भैरव बाबा की कृपा से अवश्य ही मिलते हैं। इसलिए अष्टमी के मौके पर भैरव बाबा के सभी मंदिरों में अनेक अनुष्ठान सम्पादित किये जाते हैं। 28 नवम्बर को प्रात: 11 बजे महाकाल भैरव बाबा की विशेष आरती की जायेगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाबा की इच्छा तक भंडारे का आयोजन होगा। भंडारे के साथ ही कालभैरव बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण दत्त, याज्ञिक आचार्य पंडित शिवम शर्मा, ज्योतिर्विद पंडित सचिन शर्मा ने बताया कि भैरव जयंती का मौका बहुत ही अनूठा अवसर है। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को बाबा के दरबार में आकर मत्था टेकना चाहिए और बाबा से अरदास लगानी चाहिए। इसके साथ ही मंदिर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनकी समस्याओं का तो निवारण होगा ही, साथ ही उन्हें बाबा की कृपा प्राप्त होगी और उनके जीवन से कष्टों का धीरे-धीरे सफाया हो जायेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...