गुरुवार, 18 नवंबर 2021

जिले के स्कूलों को मिले 23 शिक्षक


मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर में 23 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किये गये।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत तृतीय चरण की काउंसलिंग में अर्ह पाये जाने के उपरान्त नवनियुक्त अध्यापक/अध्यापिकाओं को जिला चयन समिति के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज को एन0आई0सी0 द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से जिला चयन समिति द्वारा विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की गयी। जिसमें 13 महिला अध्यापिकाओं व 10 पुरुष अध्यापकों को उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की गयी। इस प्रक्रिया में 01 पुरुष व 01 महिला दिव्यांग शिक्षकों को प्रथम वरीयता के आधार पर विद्यालय आवंटित किये गये। इस प्रकार विकासखण्ड खतौली में 03, बुढाना में 03, मोरना में 07, पुरकाजी में 01, सदर में 02, चरथावल में 03 तथा जानसठ में 04 शिक्षकों की तैनाती की गयी है। सभी नवनियुक्त अध्यापकों को आज दिनांक 18.11.2021 की अपरान्ह में कार्यालय से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपने समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित होकर तथा लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त दिनांक 25.11.2021 तक आवंटित किये गये विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करें। 

69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद में 260 पद आवंटित किये गये थे, जिसके सापेक्ष  अर्ह पाये गये 253 शिक्षक/शिक्षिकाओं को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती प्रदान की जा चुकी है, जिनमें 166 पुरुष शिक्षक व 87 महिला शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई  हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...