बुधवार, 17 नवंबर 2021

सांसद खेल स्पर्धा का समापन 23 नवंबर को


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के सभी खिलाडियों से सांसद खेल स्पर्धा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

भारत सरकार के खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 08 नवंबर से शुरू होकर 22 नवबंर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 23 नवंबर को श्री राम कॉलेज में होगा। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।

कपिल देव ने कहा कि खेलों के विकास, स्वस्थ समाज के निर्माण और खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह का संचार करने के लिए सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं निखरेंगी।विदित हों, सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के तत्वाधान में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती और दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 21 व 22 नवंबर को जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।

कपिल देव ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों युवा, खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने जनपद के सभी खिलाडियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, नगर विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद उंटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी उपस्थित रहेंगे तथा अतिथियों को स्वागत व अभिनंदन कर जिले की प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...