शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

23 नवंबर को जिले में चल रही खेल स्पर्धा का samapz


मुजफ्फरनगर ।भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान व प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि 23 नवंबर को केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सांसद खेल स्पर्धा के जिला स्तरीय फाइनल में मुख्य अतिथि रहेंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को एक माह के लिए स्पोर्ट्स अथोरिटी के किसी सैंटर पर ट्रेनिंग कराई जाएगी। यदि उस खिलाड़ी में आगे बढ़ने की संभावना दिखी तो उसको वहां पर रखा जाएगा।श्रीराम कॉलेज के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन डा.एससी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला श्रीराम कॉलेज के क्रीड़ा मैदान पर होगा। सांसद संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले दस ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में करीब नौ हजार से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। इन ब्लॉक खेलों में विजेता खिलाड़ी ही 22 व 23 नवंबर को श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित फाइनल स्पर्धा में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के पांचों अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाडी और 30 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ी ही संयुक्त रूप से सांसद खेल स्पर्धा का उदघाटन करेंगे। 23 नवंबर को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री से जिले में खेल स्टेडियम के लिए क्या मिल सकता है इसके लिए योजना बनाई जा रही है। वह 22 नवंबर को प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ स्टेडियम का दौरा कर वहां की जानकारी भी लेंगे। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा में उन ग्रामीण खिलाडियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है जिन्हें किसी प्रतियोंगिता में भाग नही लेने का मौका नही मिला था। यह प्रतियोगिता पूरी तरह से सार्थक रही है। चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने इससे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और प्रदेश के राज्यमंत्री का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...