रविवार, 21 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर की बीएसएल -2 लैब का माननीय मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण



 मुजफ्फरनगर । जनपद में आज नव स्थापित बीएसएल -2 लैब का  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  द्वारा लखनऊ से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण किया गया।

कुकड़ा ब्लॉक स्थित एएनएमटीसी सेंटर में नव स्थापित बीएसएल -2 लैब के वर्चुअल लोकार्पण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव  एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री  द्वारा पूरे प्रदेश में 15 बीएसएल-2 लैंबो का लोकार्पण किया गया है जिनमें से मुजफ्फरनगर की बीएसएल-2 लैब भी है उन्होंने बताया कि जनपद में बीएसएल-2 लैब बनाए जाने से जनपद वासियों को निश्चित तौर से लाभ होगा, अभी तक जनपद वासियों के आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए सैंपल जनपद से बाहर भेजे जाते थे जिसकी रिपोर्ट आने में भी समय लगता था उन्होंने बताया है कि अब जनपद में लैब शुरू हो जाएगी जिससे जनपद वासियों की आरटीपीसीआर टेस्ट जनपद में किए जा सकेंगे जिससे उनकी रिपोर्ट भी समय से आ सकेगी। वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिव्या वर्मा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर आलम , सरिता रानी, दिव्या त्यागी, दानिश आदि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...