सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

जिले में प्रदूषण रोकने के लिए होगी सख्ती



मुजफ्फरनगर । जिला प्रदूषण विभाग द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शीत ऋतु के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की गयी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शीत ऋतु के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान सम्बन्धित सभी विभागों को वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित रखे जाने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्य रूप से निर्माण गतिविधियों से जनित धूल उत्सर्जनख् पराली/गार्बेज बर्निंग, बिना पी.यू.सी. वाहनों की रोकथाम, उद्योगो से उत्सर्जित हो रहें धुएं आदि को नियंत्रित किये जाने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने, स्थानीय निकायों/फायर विभाग द्वारा जानी का छिड़काव कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं, जिससे जनपद की वायुगुणवत्ता को नियंत्रित रखा सके। इस हेतु समस्त सम्बन्धित विभाग नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर ले, जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान किये जाने में कोई समस्या न हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...