सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा : सुरेश राणा आए तो बन जाएगी हॉट सीट


मुजफ्फरनगर । आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश विधानसभा कि मुजफ्फरनगर जिले से चरथावल विधानसभा सीट की। इस पर विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज भी अपनी किस्मत को आजमाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। बात करें भाजपा की तो जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री थाना भवन से विधायक सुरेश राणा, वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष चौहान और कोरोना काल के दौरान देहांत के बाद राज्यमंत्री विजय कश्यप की पत्नी वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य सपना कश्यप भी दावेदारी कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष में समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, नगर पालिका परिषद से सभासद विकल्प जैन, दीपक त्यागी उर्फ बॉबी, अब्दुल्ला राणा, अंसार आढती बाबूराम कश्यप टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। राष्ट्रीय लोक दल से बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अब रालोद कार्यकर्ता कमल गौतम, बसपा के टिकट पर पूर्व में चरथावल से विधायक रहे नूर सलीम राणा के साथ-साथ आजाद समाज पार्टी सरवट के पूर्व प्रधान इंतजार त्यागी सहित कई धुरंधर अपनी अपनी किस्मत चरथावल विधानसभा सीट से आजमाने में लगे हुए हैं।
इस विधानसभा सीट से हर बार जनता द्वारा नई पार्टी के नए विधायक का चयन किया जाता रहा है। ठाकुर त्यागी बाहुल्य सीट होने की वजह से इस सीट पर ठाकुर-त्यागी गठबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जिसको लेकर हर पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने जुगाड़ में लगे हैं। इस सीट पर ओबीसी के अलावा मुस्लिम और दलित वोटर भी काफी हद तक निर्णायक भूमिका निभाएंगे। ऐसे में देखना यह है कि सपा और रालोद का गठबंधन होने की स्थिति में यह सीट किस पार्टी की झोली में जाएगी। संभवतः इसी समीकरण को देखते हुए नूर सलीम राणा रालोद में ही रह गये हैं। उन्होंने कादिर राणा का साथ सपा में जाने के लिए नहीं पकड़ा। दूसरी ओर मंत्री सुरेश राणा के इस बार सीट बदलने की चर्चा के चलते भाजपा नेताओं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...