शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश एक दर्जन जिला पंचायतों पर विभागीय जांच के आदेश जारी

 


लखनऊ। जिला पंचायतों में ई-टैण्डरिंग द्वारा जो टैण्डर डाले गये है उनमे कुछ जिला पंचायतों द्वारा एक ही कम्प्यूटर से टैण्डर डाले जाने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिसको लेकर प्रमुख सचिव पंचायती राज द्वारा एक अधिकारी को जांच के लिए नियुक्त किया गया। जिसने सभी जिला पंचायतों के टैण्डरों की पत्रावलियां जांच के लिए लखनऊ तलब की। जिनमें से लगभग एक दर्जन से ज्यादा जिला पंचायत के टेण्डर ऐसे पाये जो शिकायत के दायरे में थे। प्रमुख सचिव द्वारा सम्बन्धित जिला पंचायतों के टैण्डरों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने के निर्देश दिये गये। सूत्रों की माने तो जिनमे जिला पंचायत मुजफ्फरनगर का भी नाम सम्मिलित है। जब इस संबंध में जिला पंचायत के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कोई जानकारी होने से इंकार किया है। जबकि इस जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के भी टैण्डर निरस्त किये जाने की चर्चा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत में अनेकों ठेकेदारों ने एक ही कम्प्यूटर से अपने-अपने टेण्डर अपलोड कराये है जिसकी जांच जिला पंचायत के उपनिदेशक द्वारा की जा रही है। उप निदेशक द्वारा की जा रही जांच में जिला पंचायत के कई ठेकेदारों की सांठगांठ अधिकारियों एवं जिला पंचायत सदस्यों के साथ सामने आ रही है। जिसको लेकर पंचायत राज विभाग जिले की जिला पंचायत सर जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...