शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

आंगनबाडी कार्यकत्रियो को स्मार्टफोन का मिला तोहफा



मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में स्मार्टफोन वितरण का किया गया आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिं  राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग, उ0प्र0  कपिल देव अग्रवाल व विधायक बुढाना उमेश मलिक,  विधायक खतौली विक्रम सैनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियो के समक्ष जनपद की समस्त परियोजना/विकास खण्ड से 05-05 आंगनबाडी कार्यकत्रियो को स्मार्टफोन वितरण का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी  के नेतृत्व एवं मुख्य विकास अधिकारी  के मार्ग-दर्शन में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्मार्टफोन वितरण के उद्देश्य एवं स्मार्टफोन पर प्रत्येक माह की जाने वाली फीडिंग पर प्रकाश डाला। आंगनबाडी कार्यकत्रियो द्वारा स्मार्टफोन पर 0-6 वर्ष के बच्चो, गर्भवती व धात्री महिलाओ तथा 11-14 वर्ष की किशोरी बालिकाओ के अतिरिक्त ड्राई राशन प्राप्ति एवं वितरण, वृद्धि अनुश्रवण (वजन एवं लम्बाई), वेक्सीनेशन, महिलाओ एवं किशोरियो में एनीमिया की स्थिति तथा 06 माह तक के बच्चो को अनिवार्य स्तनपान आदि की फीडिंग भी प्रतिमाह की जानी है। स्मार्टफोन पर की जाने वाली फीडिंग के आधार पर समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियो को प्रतिमाह कार्य आधारित प्रोत्साहन धनराशि के भुगतान के विषय में भी समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियो को अवगत कराया गया। स्मार्टफोन के साथ-साथ छोटे बच्चो की लम्बाई मापने हेतु इन्फेन्टोमीटर वितरण का प्रारम्भ भी किया गया।इस मंत्री एवं विधायक द्वारा समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियो की प्रशंसा करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव पर विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर की कार्ययोजना अनुसार उपस्थित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओ एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियो को निःशुल्क विधिक सेवा की जानकारी दी गयी एवं जनसामान्य में प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...