बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक का कांग्रेस छोडना दुर्भाग्यपूर्ण : अनिल दत्त


बुढ़ाना। कांग्रेस जनपद मुजफ्फरनगर के जिला संगठन प्रभारी अनिल दत्त शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बुधवार के दिन बतलाया कि पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक का कांग्रेस पार्टी को छोड़ना वास्तव में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन हम जल्दी ही इन दोनों की भरपाई के लिए कांग्रेस पार्टी में दो अन्य कद्दावर नेताओं को लाने का भरसक प्रयास करेंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि में कांग्रेस पार्टी के संगठन के समस्त पदाधिकारियों और कांग्रेसजनों से यह अपील करना चाहता हूं कि वह सभी एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें और आने वाले सन 2022 के विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...