शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्र छात्राओं को सिखाए फार्मेसी के गुर





मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी व श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के तत्वाधान में बी0फार्मा0 एवं डी0फार्मा0 के नव प्रवेशित नये छात्रों के लिए 23 अक्तूबर 2021 कोे इंडक्शन प्रोगाम आगाज का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं संस्थान के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम द्धारा किया गया। श्री राम ग्रुप के चैयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने अपने शुभकामना संदेश में नव प्रवेशित छात्रों को अपनी लगन एंव निष्ठा से अपने को तकनीकी रुप से सुदृढ करने का आवाह्नन किया उन्होने बताया कि फार्मेसी आज के युवाओं के लिए आर्कषण भरा क्षेत्र हेै। इस कोर्स को करने के पश्चात छात्र-छात्राये मैडिकल क्षेत्र में अपना मुकाम बना सकते है। उन्होने बताया कि छात्र-छात्राओ को अपने भविष्य को दृष्टिगृत रखते हुए गंभीरता से चिंतन करके ही किसी कोर्स में प्रवेश लेना चाहिए व साथ ही उन्होने वट वृक्षो का उदाहरण देते हुए कहा कि बडे से बडे तूफानो का सामना वह आसानी से कर सकता है क्योकि उसके जडे मजबूत होती है उसी तरह से नव प्रवेशित छात्र-छात्राऐ भी अपने जीवन मे अपने सिद्धांत को अपनाकर किसी भी बडी से बडी चुनौती का सामना आसानी से कर सकते है।

संस्था के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने बी0फार्मा एवं डी फार्मा के प्रथम वर्ष के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार आदि देकर सम्मानित किया गया जिसमें आदित्य, फानूस, प्रियंका, शीतल, आमिर, प्रियांशी, रक्षित, रूपाली, मोहित, अब्दुल, भारती, आदि प्रमुख रहे। कबीर त्यागी व अंजली कश्यप को बैस्ट स्पीकर के रूप में सम्मानित किया गया। 

आगाज कार्यक्रम का आगे बढाते हुए संस्थान के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को कोर्स पैर्टन, शिक्षण पद्वति एंव तकनीकी शिक्षा के चुनाव के बारे में छात्रों के रुझान आदि को अवगत कराना है उन्होनेे छात्र-छात्राओं को महत्तवपूूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्रा को कोर्स का चयन करने से पहले मुख्य बातो जैसे:- कोर्स का चयन, कोर्स का स्कोप, कोर्स की अवधि एंव कोर्स किस विश्वविघालय से संचालित है इसका ध्यान रखना चाहिए इसके साथ ही उन्होने छात्रो को फार्मेसी के विस्तृत क्षेत्र के बारे मे अवगत कराया साथ ही बताया कि आज के समय मे फार्मेसी का क्षेत्र सभी स्थानो पर प्रथम स्थान पर रहा है चाहे वह दवाई उत्पादन का क्षेत्र हो या फिर दवाईयो के आदान प्रदान का क्षेत्र हो उन्होने बताया कि फार्मेसी का क्षेत्र भविष्य मे उनके लिए बहुत से सुनहरे मौके संजाये हुए है साथ ही उन्होने कॉलेज की पिछली उपलब्धियो के बारे मे भी छात्रो को अवगत कराया व कहा कि एक कठिन परिश्रमी छात्र ही कोई भी लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकता है।  

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आकांक्षा निरवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफगणो का योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से श्वेता पुंडीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहिनी गुप्ता, जुबैर अली, पीयूश, साबिया परबीन, धनन्जय, ईशू कौशिक, मोहित कुमार, गौरव, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, कमलजीत, आर्यवृत, अमल कुमार, शशि भूषण, रवि कुमार, शफकत जैदी, मनोज गुप्ता, शाहनाबाज, गौरव महरोत्रा, सुशील, रामदत्त शर्मा आदि प्रमुख रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...