शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

मौन व्रत पर बैठे थे सपाई भाजपाइयों ने लगाए जिंदाबाद के नारे


मुजफ्फरनगर । गांधी जयंती के अवसर पर जिला और महानगर छात्र सभा द्वारा गांधी वाटिका में गांधी जयंती 2 घंटे का मौन व्रत रख कर मनाई गई। 

मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आड़ती,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड, महानगर उपाध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव छात्र सभा विभा चौधरी रही।  कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष छात्र सभा हनी युसूफ गौर,नगर अध्यक्ष छात्र सभा अनिरुद्ध बालियानने किया। सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष  और शलभ गुप्ता एड  महानगर महामंत्री ने कहा कि  समाजवादी छात्र सभा का 2 घंटे का मौन व्रत चल रहा  था जिसने सत्ताधारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मौन व्रत को खंडित करने का प्रयास किया जिसकी समाजवादी पार्टी नींदा करती है।                        अंसार आडती और जनार्दन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहां की समाजवादी हमेशा अहिंसा के साथ रही है गांधी जयंती के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश मै मौन व्रत रख कर ये दिखा दिया है कि जनता भाजपा को प्रदेश से उखाड़ने को तैयार है।  छात्र सभा विभा चौधरी और जिला अध्यक्ष युसूफ हनी गौर ओर नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा जो सात दिवसीय छात्र सभा का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा था आज गांधी जयंती के अवसर पर उसे हम पूर्ण कर रहे हैं और आज हम सब शपथ लेते हैं कि हम गांधी जी के बताए हुए सिद्धांतों पर चलेंगे और दमनकारी सरकार को सत्ता से उखाड़ने का कार्य करेंगे। मुख्य रूप से विभा चौधरी, अनमोल धीमान मयंक मित्तल विशाल कश्यप, सूर्य गुर्जर, गुर्जर, शिवकुमार खटीक, अश्विनी वर्मा, खिज़र हयात, सागर कश्यप, सुहैल मलिक, शाह फैसल, शीराज़ गौर, दानिश सिद्दीकी, वसीम, विकास पाल, हम्माद सिद्दीकी, शेषांक त्यागी ,महक सिंह ,अमित सिंह , मुकेश वशिष्ठ, कपिल चौधरी, रचित, अक्षत अग्रवाल, तरुण सौदे एडवोकेट, सुरेश चंद , बिट्टू वर्मा, ऋषभ जैन, महेश त्यागी, जानू बाल्मीकि, प्रेरणा पाल , हनी, साक्षी पाल , मुकेश वशिष्ठ, टीटू तायल , अरविंद गोयल बब्बल, दिलशाद, ऋषभ जैन व अंचित सिंघल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...