शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

भाजपा की विनाशकारी नीतियों से शिक्षक परेशान : डॉ मान सिंह यादव


मुजफ्फरनगर। भाजपा सरकार में जितना उत्पीड़न शिक्षकों का हुआ है आज तक कोई भी सरकार ऐसा नही कर पाई। भाजपा सरकार ने अन्य वर्ग के साथ ही शिक्षक वर्ग को भी अपनी विनाशकारी नीतियों से आर्थिक व भविष्य की योजनाओं पर कुठाराघात  करने का काम किया है। शिक्षक समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को हटाकर सपा सरकार बनाने के लिए लामबंद हो रहा है।

यह विचार समाजवादी शिक्षक सभा प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर आगमन पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष मासूम अली त्यागी व महानगर अध्यक्ष हरितोष मोहन द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी बूथवार शिक्षकों की भूमिका एवँ सम्मान से समाधान की ओर को संबोधित करते हुए कहे।

 उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग में बढ़ती महंगाई ,घटते रोजगार, नौकरी आरक्षण पर भाजपा द्वारा चोट करके हर जाति वर्ग समुदाय को अपनी विनाशकारी नीतियों से छलने का काम किया गया है इस हालात में अब हर वर्ग समुदाय सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर आशा की नजर से देख रहा है तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ही सरकार बना कर प्रदेश के रुके हुए विकास वह रुकी हुई योजनाओं को लागू करके यूपी का भला करने का काम करेगी।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहां कि भाजपा की योगी सरकार बिल्कुल भी योग्य नहीं निकली। योगी सरकार की अयोग्यता के चलते ही आज किसान मजदूर नौजवान बुरी तरह बदहाल वह परेशान है। बढ़ती महंगाई के चलते महिलाओं को घर चलाने के लाले पड़ गए हैं भाजपा सरकार में सरकारी नौकरी समाप्त होने आरक्षण से खिलवाड़ के चलते युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर है प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि शिक्षकों से नौकरी छीनी जा रही है नई नौकरी देने में भाजपा विफल रही है। आज भाजपा सरकार की पूंजीपति संरक्षण नीति के चलते हर जाति वर्ग के साथ शिक्षक भी परेशान हैं 2022 के चुनाव में शिक्षक समुदाय अपनी भूमिका बुधवार निभाकर सपा की सरकार लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी शिक्षक सभा यही संदेश जन जन तक "संवाद से समाधान अभियान' के अंतर्गत यही संदेश पहुंचा रही है की अब प्रदेश की कमान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपनी होगी।

*विचार गोष्ठी को पूर्व विधायक मिथलेश पाल,समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष मासूम अली त्यागी,सपा शिक्षक सभा मण्डल प्रभारी स्वामी राजवीर सिंह यादव सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी शिक्षक सभा महानगर अध्यक्ष हरि तोष मोहन ब्रह्म स्वरूप शोभाराम इंदरपाल सैनी आदि द्वारा संबोधित किया गया। समाजवादी शिक्षक सभा प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ मान सिंह यादव तथा सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व अन्य नेताओं का स्वागत करते हुए उनको स्मृति पत्र भेंट किए गए।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से अमरनाथ पाल पंकज सैनी शलभ गुप्ता एडवोकेट फराज अंसारी योगेश कुमार उपेंद्र कुमार विजेंद्र कुमार अनिल कश्यप यश कुमार अंकित कुमार रणदीप सिंह देवेंद्र कुमार संजीव कुमार वीरेंद्र कुमार  श्रीमती शालू सैनी सफिया बटूल अजीत पांडे जहीर हसन सुनील सैनी रेशमा परवीन वैभव कश्यप आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...