शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

यूपी में भयमुक्त वातावरण से उद्योगों को मिला नया जीवन : कुशपुरी


लखनऊ । प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ  कुश पुरी लखनऊ के होटल में अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय परिचय बैठक में उपस्थित रहे। संदीप श्रीवास्तव, राधेश्याम गुप्ता, संजय टंडन, सुरेंद्र गुप्ता, नवीन सिंह राठौर, पुरुषोत्तम तिवारी आदि अनेकों उद्यमियों के द्वारा श्री कुश पुरी का लखनऊ पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। कुश पुरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि योगी जी के 4.5 साल की सरकार में प्रदेश की पर्ची परिस्थितियों में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। जहां आज से 4.5 साल पहले उत्तर प्रदेश के उद्योग प्लान कर रहे थे वही आज उत्तर प्रदेश पूरे देश के उद्यमियों की पहली पसंद बना हुआ है। पिछले 4.5 वर्षों में भयमुक्त वातावरण, निर्बाध पावर सप्लाई, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, एवं पारदर्शी समावेशी ई गवर्नेंस के माध्यम से प्रदेश की पर कैपिटा इनकम और जी.डी.पी दोगुने से भी अधिक स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह प्रदेश की इन बड़ी उपलब्धियों को उद्यमों के बीच लेकर जाएं और एक बार फिर प्रदेश में भाजपा सरकार को बनवाने में अपना योगदान दें उन्होंने जिला संयोजक से कहा कि 2022 के चुनाव के मद्देनजर अपनी कमर कस लें और हर जिले पर उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन करके और स्थानीय उद्यमियों के साथ बेहतर समन्वय संवाद स्थापित किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए सभी अभियानों में प्रकोष्ठ के संयाजको को अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर लघु उद्योग प्रकोष्ठ की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करना है और कहा कि लघु उद्योग प्रकोष्ठ सबसे महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है और हम सब लोगों को अपने इस महत्वपूर्ण दायित्व को पूरे मनोयोग वह निष्ठा से पूरा करना है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री अमित गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक व सह संयोजक को पन्ना प्रमुख अभियान में भी सक्रिय योगदान देना है और पार्टी द्वारा शुरू किए जाने वाले सदस्यता अभियान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है।

प्रदेश सह संयोजक  लोकेश रस्तोगी ने कहा कि योगी और मोदी सरकार ने बहुत शानदार कार्य किया है एवं प्रदेश के माहौल को पूरी तरह बदल दिया है ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब दोबारा भाजपा की सरकार लाने में अपना योगदान करें। अनूप अग्रवाल ने सभी आए हुए संयोजक व सह संयाजको एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अवध क्षेत्र पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगा ।

कार्यक्रम में अवध क्षेत्र के सह संयोजक मनीष गोयल एवं आनंद गुप्ता भी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अवध क्षेत्र के 15 दिनों से लगभग 2 दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें अतुल गुप्ता सीतापुर पंकज शुक्ला बाराबंकी एवं आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...