मुजफ्फरनगर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वदेशी एवं स्वच्छता और खादी अपनाने को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा में आज जनपद मुजफ्फरनगर की सदन विधानसभा के केशव मंडल एवं हनुमत मंडल द्वारा आयोजित की गई।
स्वच्छ भारत के प्रेरणा स्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर आज मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा क्षेत्र के हनुमत मंडल के प्रेमपुरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वच्छता का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर श्रीमोहन तायल, स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक बृजेश दीक्षित, दिनेश बंसल भाजपा नेता कमल कांत शर्मा, मनोज लेमन, संजय कुमार, कृष्ण गोपाल मित्तल, अमित गोयल बॉबी सभासद, अभिषेक गोयल स्वच्छ भारत अभियान के हनुमत मंडल संयोजक ललित मचल, गिरवर सिंह गुप्ता, जितेंद्र मित्तल, सुभाष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर मुज़फ्फरनगर स्थित ग़ांधी आश्रम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी होतीलाल शर्मा , वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ए कीर्तिवधन, गांधीवादी विचारक राकेश छोकर सहित संस्थान से जुड़े कर्मी , अनेक साहित्यकार , समाजसेवी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।कुशल संचालन और व्यवस्था अपने मित्र जिंतेंद्र पांडे द्वारा की गई जो गांधी आश्रम में कार्यरत हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें