सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

*हरेंद्र मलिक भी जल्द होंगे साइकिल पर सवार*


मुजफ्फरनगर । कादिर राणा के बाद समाजवादी पार्टी के हाथ एक बहुत बड़ा तुरुप का पत्ता लगने जा रहा हैह कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना है। जानकार सूत्रों का कहना है कि हरेंद्र मलिक की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलाकात हो चुकी है। अब समाजवादी पार्टी में उनका शामिल होना एक औपचारिकता मात्र रह गया है। सूत्रों का कहना है कि हरेंद्र मलिक जल्द ही अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर इसके बारे में औपचारिक निर्णय ले सकते हैं। हरेंद्र मलिक को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में माना जाता है। वही वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सलाहकार मंडली के सदस्य भी हैं। उनके पुत्र पंकज मलिक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे वरिष्ठ पद पर हैं। हालांकि इस समय कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए हरेंद्र मलिक के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। हरेंद्र मलिक इस बात से नाराज हैं कि उन्हें कांग्रेस द्वारा राज्यसभा में भेजे जाने की बात कही गई थी। लंबा अरसा बीतने के बावजूद कांग्रेस ने यह वादा पूरा नहीं किया। हरेंद्र हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नए नजदीकी माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठतम सदस्यों में एक हैं। इनका समाजवादी पार्टी में जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा। माना जा रहा है कि हरेंद्र मलिक के साथ उनके पुत्र पंकज मलिक बीच समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। इस बारे मे पूछे जाने पर हरेंद्र मलिक ने कहा कि वे जल्द अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर कोई निर्णय लेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...