शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

जिले में भारी सुरक्षा के बीच मना दशहरे का त्यौहार









 मुजफ्फरनगर । जिले में दशहरे का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर सहित जिलेभर में रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। 

जिसमें मुख्य रुप से नुमाइश रोड में श्रीराम सेवादल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, विधायक बुढाना उमेश मलिक नगर पालिका परिषद अध्यक्षा अंजू अग्रवाल, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, वहीं दूसरी ओर पटेल नगर रामलीला में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल एवं सतीश गोयल वरिष्ठ समाज सेवी और हिन्दू वादी नेता मनीष चौधरी सहित श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेल नगर के विकल्प जैन सभासद, अनिल ऐरन, जितेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे, गांधी कॉलोनी में भी रावण मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया।

नई मंडी रामलीला भवन में आज 8 दिन तक अखंड श्री रामायण पाठ के पश्चात विजयदशमी दशहरे का पूजन धूमधाम से किया गया रामायण पाठ पंडित पंकज शर्मा द्वारा किया गया शाम के समय सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में और जय श्री राम के जयकारों के बीच बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया नई मंडी में इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण भले ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन ने किया गया हो परंतु अखंड श्री रामायण पाठ के जरिए वातावरण राममय जरूर बना रहा विजयदशमी के दिन आज धूमधाम से दशहरा पूजन किया गया इस अवसर पर अपने संदेश में नई मंडी रामलीला कमेटी के प्रधान संजय मित्तल ने कहा कि भगवान श्री राम जननायक है जिन्होंने सभी को साथ लेकर रावण पर विजय प्राप्त की उनका प्रकृति प्रेम भी अद्भुत है उन्होंने सभी से प्रकृति प्रेम का आह्वान भी किया पूजन में मंत्री अशोक गर्ग बृजगोपाल छारिया कैलाश चंद ज्ञानी आदित्य भर्तियां प्रवीण कुमार एडवोकेट राजीव कुमार अग्रवाल राजेश गोयल राकेश खंडेलवाल, अभिषेक कुच्छल मनोज मोदी अतुल जैन आदि शामिल हुए। इस जिसके साथ साथ जिले भर में जानसठ, मीरापुर, खतौली, भोपा, चरथावल, बुढ़ाना मंसूरपुर व पुरकाजी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी रावण के पुतलों का दहन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...