मुज़फ्फरनगर । भाजपा विधायक विक्रम सैनी एक दंगे के मामले में विशेष अदालत में पेश हुए उनके धारा 313 के तहत बयान दर्ज हुए बाद में कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक सुनवाई स्थगित करदी।
विशेष ज़ज़ गोपाल उपाध्याय ने आरोपी पक्ष के बचाव में गवाह देने के लिए 6 अक्टूबर नियत की है। गत 2013 में कवाल कांड के बाद कार फूकने हिंसाकरने के मामले में आज भाजपा विधायक विक्रम सैनी कोर्ट में पेश हुए ओर अपने बयान दर्ज कराए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें