बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा : भाजपा के उमेश मलिक और सपा रालोद गठबंधन दोनों के नाक का सवाल

 


मुजफ्फरनगर । आज हम बात करेंगे जिले की बुढ़ाना विधानसभा के बारे में जिस पर भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक उमेश मलिक सहित भाजपा के कई अन्य नेता भी दावेदारी कर रहे हैं। परंतु जनता के बीच रहकर दिन-रात जनता की सेवा करने वाले ग्रामीण अंचल से जुड़े उमेश मलिक अपना एक अलग ही वर्चस्व रखते हैं, परंतु वही दूसरी और बात करें सपा रालोद गठबंधन की तो इस बार बुढाना विधानसभा की सीट रालोद के खाते खाते में डालते हुए गठबंधन से बसपा सरकार में मंत्री रहे योगराज सिंह एवं पूर्व विधायक राजपाल बालियान के नामों पर चर्चा चल रही है, जिसको लेकर दोनों पार्टियां अपने अपने कार्यकर्ताओं को रणनीति बनाने के लिए पहले से ही बोल चुकी है। बुढ़ाना में चुनावी समीकरण की बात करें तो 2013 के दंगे के बाद से बुढ़ाना विधानसभा सीट भाजपा एवं सपा रालोद गठबंधन के लिए पहले से ही कांटे की टक्कर वाली रही है। जिसमें 2017 में भाजपा के विधायक उमेश मलिक द्वारा वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को काफी भारी मतों के अंतर से परास्त किया गया था, परंतु अब समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन के साथ अपने प्रत्याशी को जीत का जीत का प्रत्याशी मानते हुए लगभग पूर्व मंत्री योगराज सिंह पर दांव खेलने के लिए पूर्ण सहमति बना चुकी है। वही भारतीय जनता पार्टी बुढ़ाना विधानसभा सीट पर बिना किसी बदलाव के अपने वर्तमान विधायक उमेश मलिक पर ही दावं खेलने की सहमति बना चुकी है। इसको देखते हुए उमेश मलिक द्वारा लगातार क्षेत्र में घूम कर लोगों की हर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, हालांकि कुछ दिन पूर्व किसान आंदोलन की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली में उमेश मलिक का विरोध किया गया था, परंतु इस विरोध के बाद से उमेश मलिक की स्थिति बुढ़ाना विधानसभा में पहले से भी अधिक मजबूत हो गई है। जब हमारे संवाददाता द्वारा क्षेत्र में घूमकर क्षेत्र की जनता से उसके वर्तमान विधायक के बारे में जानकारी ली गई, तो जनता द्वारा बताया गया है कि हम अपने विधायक के कार्यों से संतुष्ट हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...